लखीमपुर खीरी। निघासन बार काउंसिल के आवाहन पर हापुड़ में वकीलों पर पुलिस ने लाठी चार्ज की गई जिसमे कई वकील घायल हुए इस घटना के विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तरप्रदेश ने बुधवार और गुरुवार को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। जिसके समर्थन में निघासन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता ने वकीलों के साथ तहसील और रजिस्ट्री ऑफिस में धरना दिया जिसमें सभी वकीलों ने हापुड़ की घटना की निंदा की।
बता दें कि वकीलों ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार को देते हुए मांग की पुलिस ने हापुड़ में वकीलों पर अमानवीय तरीके से लाठी चार्ज किया जिसमे कई वकील घायल हुए जिसकी निंदा की।हापुड़ के सीओ का ट्रांसफर दूसरी जगह किया जाय दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाय।
घायल वकीलों को मुआवजा दिया जाय। इस दौरान संघ के संयुक्त मंत्री हरिओम बाथम कार्यकारिणी सदस्य मायाराम चौधरी शशिकांत पांडे सहित ब्रह्मप्रकाश श्रीवास्तव, उत्तम गुप्ता, जितेंद्र प्रताप, महताब खान, बीपी रूहेला, रूपेश श्रीवास्तव, चंद्रकेश मिश्र, सुबोध कुमार पाण्डे,रामकृष्ण चतुर्वेदी,पंकज जयसवाल,मयंक वर्मा,लक्ष्मी नारायण, सर्वेश यादव, सोनेलाल, सर्वेश कुमार मिश्र,श्यामबाबू, नवदीप सिंह, मोअमीन, मो इजहार, बशीरअहमद, रामप्रताप, उमाकांत आत्म कुमार, आशीष कुमार कश्यप, धर्मेश कुमार, पंकज यादव, सर्वेश कुमार आदि वकील मौजूद रहे।