[ मृतक राममिलन ]
गोला गोकर्णनाथ खीरी। वन रेंज मैलानी के अंतर्गत ग्राम सभा ग्रंट न.3 निवासी राममिलन पुत्र हरे लाल उम्र 27 वर्ष सुबह लगभग 6 बजे गन्ने के खेत में शौच के लिए गया। उसी समय तेंदुआ ने राममिलन के ऊपर हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के लोग वहा पहुंचे तब तेंदुआ ने राममिलन को मरा हुआ छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया। लोगों ने उसे काफी वहां से भागाने का प्रयास किया परंतु वह गन्ने के खेत से नहीं भागा।
जिसके बाद राममिलन के शव को उठाकर लाया गया उस समय भी दो से तीन बार तेंदुआ ने हमला करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने का आश्वासन देते हुए काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। वन विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को 10000 का मुआवजा और सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा देने की बात कही। तब जाकर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। परंतु खबर लिखने तक गन्ने के खेत में बैठे तेंदुआ को न ही जंगल के अंदर खदेड़ा गया और न ही उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम की तरफ से किसी प्रकार के पिंजरे लगाए गए और न ही ड्रोन केमरे से उसकी लोकेशन देखी गई।
ग्रामीणों की माने तो उस रास्ते से आए दिन लगभग 20 से 30 बच्चे सुबह-सुबह विद्यालय के लिए निकल कर पढ़ने के लिए जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है आज यह घटना हुई है तेंदुआ को जल्द से जल्द जंगल के अंदर या उसे पिंजरे में नहीं बंद किया गया तो आने वाले समय में और भी अप्रिय घटनाएं हो सकती है।