लखीमपुर: अश्लील नृत्य का हिन्दू समाज के तमाम लोगों ने जताया कडा़ विरोध

निघासन-खीरी। मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर रेंज कार्यालय में हुये अश्लील  नृत्य का हिन्दू समाज के तमाम लोगों ने कडा़ विरोध जताया। वीडियो लुधौरी स्थित वनाधिकारी कार्यालय का बताया गया है। तहसील परिसर में एकत्र सैकडो़ लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये जुलूस निकाला व धरना देकर रेंजर के निलंबन की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तमाम जगहों पर भगवान कृष्ण से सम्बधित झांकियां सजायी गयीं। मंदिरों में पूरी रात भजन कीर्तन होते रहे। जन्माष्टमी के अवसर पर लुधौरी स्थित वनाधिकारी कार्यालय परिसर में चार बार बालाओं ने जमकर अश्लीलता परोसी व स्टाफ सहित लकड़कट्टों ने उन पर खूब नोट लुटाए। पूरे रेंज स्टाफ सहित लकड़कट्टों ने पूरी रात खूब लुत्फ उठाया। अश्लील नृत्य का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मंगलवार सुबह वीडियो वायरल होते ही भगवान कृष्ण में आस्था रखने वालों व हिंदू संगठनों में सनातम धर्म के अपमान को लेकर रोष व्याप्त हो गया।

हिन्दू संगठन के वरुण सिंह, राहुल कुमार, राजपाल सिंह, अशोक कुमार, अविनाश दीक्षित, उत्कर्ष गुप्ता, वीरेंद्र यादव, हेम कुमार, सचिन गुप्ता, दीपक शुक्ला, ज्ञानी यादव, अवधेश राजपूत, राजू सिंह आदि सैकडो़ लोग तहसील परिसर पहुंचकर रेंजर आरिफ जमाल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुये कार्यवाई की मांग करने लगे। वहां से जुलूस निकालकर  उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गये। तहसीलदार भीमचंद ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराकर कार्यवाई के लिये तीन दिन का समय मांगा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन