बाॅकेगंज/ खीरी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बांकेगंज विकासखंड के एसबीएम डिग्री कॉलेज के प्रांगण में विवाह समारोह का सोमवार सोलह जनवरी को आयोजन किया गया जिसमें सौ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह समारोह को देखते हुए एसबीएम डिग्री कॉलेज को फूल मालाओं से सजाया गया था। अतिथियों और वर वधु के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। गायत्री परिवार के विद्वान पंडितों द्वारा हिंदू रीति रिवाज से 99 जोड़ों का विवाह संस्कार कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
जटपुरा निवासी शमा परवीन व एलून हक का निकाह भी सम्पन्न कराया गया। इस जोड़े के निकाह के लिए अलग पंडाल की व्यवस्था की गयी थी। इस अवसर पर पलिया विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि रोमी कक्कड़ व वेद प्रकाश के द्वारा वर वधु को आशीर्वाद दिया गया। शादी समारोह कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश खंड विकास अधिकारी शेखर श्रीवास्तव अमर सिंह राणा समाज कल्याण अधिकारी राजेश गुप्ता सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
जटपुरा निवासी एक मुस्लिम जोड़े का भी निकाह करवाया गया
मौजूद पत्रकार विवाह समारोह में शामिल हुए जोड़ों की सूची अधिकारियों से मांगते रहे परंतु एडीओ समाज कल्याण तथा अन्य अधिकारियों ने भी सूची उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि सूची हम लोग उपलब्ध नहीं कराते हैं। एडीओ समाज कल्याण अमर सिंह राणा ने बताया कि कुल 100 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है उसने 99 हिंदू जोड़े हैं और एक मुस्लिम जोड़ा शामिल है। उन्हें तत्काल 10,000 रुपये मूल्य की पायल, बिछिया, चुनरी व डिनर सेट इत्यादि उपलब्ध कराया गया है। अनुदान राशि के संबंध में बताया कि 35,000 लाभार्थी के खाते में बाद में अंतरित की जाएगी।