लखीमपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में होने जा रहे सर्वे को लेकर की गयी बैठक 

निघासन खीरी।खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विकासखंड निघासन की समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर लोगों को बैठक के जरिए बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए जाने वाले आवासों में किसी भी प्रकार का किसी को कोई भी पैसा नहीं देना। यहां सरकार द्वारा आपको बिल्कुल निःशुक दिया जा रहा है जो कि आप के खाते में तीन बार में भेजा जाएगा पहली किस्त 40000 दूसरी 70000 और तीसरी 10000 बाद में आपको आपकी मजदूरी का भी पैसा मनरेगा के माध्यम से आपके खाते में भेजा जाएगा।

आगामी चरण को लेकर विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत मोतीपुर,उमरा,हरद्वाही, ढेखेरवा खालसा में उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ग्राम पंचायत के सदस्य गण व ग्राम प्रधान  बीडीसी सदस्यों को योजना के बारे में विस्तार पूर्वक पात्र और अपात्रता की श्रेणी को विंदुवार बैठक में बताया गए कार्यक्रम में मौजूद ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे में पात्र लाभार्थी – ग्रामीण परिवारों के सभी आवास विहीन परिवार एवं शून्य, एक या दो कमरों के कच्ची दीवार और कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवार को शामिल किया जायेगा।

पात्र लाभार्थियों के स्वतः अंतर्वेशन के लिए मानकों में आश्रय विहीन परिवार, बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर को शामिल किया जायेगा। सभी पात्र लाभार्थियों ने अपने-अपने दस्तावेज ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी को देकर अपने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया वहीं ग्राम विकास अधिकारी पवन द्विवेदी ने दस्तावेज को एकत्र करते हुए कहा कि जल्द ही आपके गांव में आकर जियोटेक किया।

कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह केडी सहायक सुलोचना वर्मा ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य, आज समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें