मोहम्मदी-खीरी। क्षेत्र के संविलयन विद्यालय गुरेला में परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को राज्य मंत्री द्वारा उपकरण वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 280 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण दिए गए राज्य मंत्री ने कहा बच्चे देश का भविष्य है उपयोगी उपकरण से दिव्यांग बच्चों को मदद मिलेगी और बेहतर दिव्यांगों को शिक्षा व्यवस्था मिल सकेगी। बच्चे आसानी से स्कूल भी पहुंच सकेंगे इसलिए दिव्यांग होकर इस सरकार में निराश होने की जरूरत नहीं है।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देश भक्ति नाटक को लेकर विद्यालय के स्टाफ की राज्य मंत्री ने जमकर तारीफ की। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, ब्रेसलेट, बैसाखी, रुलेटर व्हीलचेयर, सीवी चेयर, कैलीपर सहित तमाम उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन ए आरपी आशीष मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की आयोजक जिला समन्वय समिति शिक्षा माला श्रीवास्तव मौजूद रही। गुरेला विद्यालय शिक्षक जितेंद्र सिंह, पारुल गुप्ता, रूबी, गुलफासा, अंजू देवी, गरिमा सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X