लखीमपुर : बदमाशों ने चालक को बंधक बना ट्रैक्टर समेत धान से भरी दो ट्रालियां लूटी, एक गिरफ्तार

गोला गोकर्णनाथ खीरी। लखीमपुर खीरी जनपद की गोला कोतवाली क्षेत्र में अलीगंज मार्ग पर कार सवार असलहाधारी बदमाशों ने असलहों की नोक पर ट्रेक्टर चालक को बंधक बना लिया तथा धान से भरी दो ट्रालियां व ट्रैक्टर को लूट कर फरार हो गए। वारदात की सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने फरधान थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर व ट्रालियों को बरामद कर लिया है।

गोला पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद पीलीभीत के कबीरगंज निवासी किसान जसपाल सिंह ने अपने दो मजदूरों को धान बेचने के लिए गोला भेजा था। बताते है कि दोनों मजदूर शनिवार की अल सुबह जॉनडियर ट्रैक्टर से दो ट्रालियों से धान बेचने गोला जा रहे थे। तभी गोला अलीगंज मार्ग पर कार सवार असलहाधारी बदमाशों ने असलहा लगाकर दोनों मजदूरों को बंधक बनाकर ट्रेक्टर व ट्रालियों समेत डेढ़ सौ कुंतल धान लूट लिया और मौके से फरार हो गए। बदमाशों की चंगुल से मुक्त होने पर मजदूरों ने अपने मालिक को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही किसान ने डायल 112 व गोला पुलिस को सूचना दी। अल सुबह हुई वारदात की सूचना पाकर गोला पुलिस हरकत में आ गई तथा बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर भी किसानों ने वॉइस मैसेज व लूटे गए ट्रैक्टर ट्राली की फोटो शेयर करते हुए सहयोग की अपील कर दी। इस घटना की सूचना पाकर फरधान पुलिस भी अलर्ट हो गई। तभी फरधान पुलिस को बदमाशों के अंबुपुर बेहरवा की तरफ आने की सूचना मिली। सूचना मिलने ही फरधान पुलिस ने बदमाशों की कार की घेराबंदी कर दी।

पुलिस को देख बदमाशों ने कार को भगाने का प्रयास किया, जिससे बदमाशों की कार पलट गई। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे। वहीं फरधान पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लूटे गए ट्रैक्टर व दोनों ट्रालियों को बरामद कर लिया।

इस दौरान गोला पुलिस ने फरधान पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि गोला पुलिस अभी तक अन्य बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। इस बाबत सीओ गोला ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें