लखीमपुर: विधायक और सीडीओ ने अफसरो संग बनाई रणनीति, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 22 अक्टूबर। मंगलवार को सीडीओ अभिषेक कुमार गोला गोकर्णनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक अमन गिरी संग तहसील, विकासखंड गोला के अंतर्गत ब्लॉक गोला की तीन ग्राम पंचायत में फैले 96 एकड़ के झावर तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने के उद्देश्य से स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य रूप से पीडी एसएन चौरसिया, डीसी मनरेगा विपिन कुमार चौधरी, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, बीडीओ हनुमान प्रसाद मौजूद रहे।

विधायक गोला अमन गिरी ने सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ झावर तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान झावर तालाब को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किए जाने की रणनीति पर गहन मंथन हुआ। सर्वसम्मति से तय किया कि प्रथम चरण में 30 एकड़ के क्षेत्र पर फोकस करते हुए विकसित किया जाए। सीडीओ ने मौजूद तकनीकी अफसरो को तय क्षेत्र का सुंदरीकरण के लिए प्लानिंग, एक्शन प्लान तैयार करने को कहा। इसमें बेसिक डिजाइन, फूड कोर्ट, प्लांटेशन,  ट्रेक और बेंच निर्माण आदि को शामिल किया जाए। उन्होंने जलकुंभी की सफाई, तालाब के किनारों का निर्माण किस प्रकार कराएंगे इसपर भी अफसरो संग रणनीति बनाई। 

सीडीओ ने अवर अभियंता (लघु सिंचाई) को  प्रथम चरण के लिए चिन्हित क्षेत्र को विकसित करने में आने वाली लागत के आगणन करने के निर्देश भी दिए। विधायक अमन गिरी ने अफसरो को आश्वस्त किया कि आप प्रोजेक्ट तैयार कराए। इस कार्य में विधायक निधि, ग्राम निधि, क्षेत्र पंचायत निधि, मनरेगा, सीएसआर से फंड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विधायक ने तालाब के एप्रोच मार्ग को भी सुगम बनाने के लिए चर्चा की, ताकि इसके तैयार होने के बाद लोग यहां प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे। 

सीडीओ ने लंदनपुर की टाउनशिप मे देखे विकास कार्य, लाभार्थियों से किया संवाद

सीडीओ अभिषेक कुमार ने तहसील, ब्लॉक गोला गोकर्णनाथ के अंतर्गत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत कुंभी के लंदनपुर ग्रंट की बाबा गोकर्णनाथ एकीकृत टाउनशिप पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों से मुलाकात कर उनकी कुशलता जानी। सीडीओ ने अफसरो संग पूरी टाउनशिप का पैदल भ्रमण कर एक-एक परिवार से स्वयं भेंट की।

संवाद के दौरान एक परिवार की महिला ने सीडीओ से गाय पालने की इच्छा जाहिर की। सीडीओ ने फौरन खंड विकास अधिकारी कुंभी (गोला) हनुमान प्रसाद को नजदीकी गो आश्रय स्थल से “मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना” के तहत एक गोवंश दिलाने, उसके भरण पोषण हेतु प्रति माह अनुमन्य धनराशि भी दिए जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान पीडी एसएन चौरसिया, डीसी मनरेगा विपिन कुमार चौधरी, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, बीडीओ हनुमान प्रसाद मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें