लखीमपुर: एसडीएम पर भड़के विधायक, बोले पहले 5000 वापिस कराओ तो मैं यहां से हटूंगा

लखीमपुर: लखीमपुर खीरी में सदर विधायक अपने अंदाज को लेकर आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। बता दें इस बार सदर विधायक योगेश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सदर विधायक एसडीएम पर भड़क रहे हैं और सदर तहसील के कानून गो हटाने की बात कर रहे हैं।कानून गो पर आरोप लगाते हुए विधायक ने एसडीएम से कहा पहले ₹5000 वापिस दिलाओ तब मैं यहां से हटूंगा।

पिछले 6 साल से पैमाईश ना होने को लेकर विधायक ने कहा जब तक कानून गो हटेगा नहीं तब तक पैमाइश नहीं होगी। कार्रवाई न होने पर विधायक ने धरना देने की भी बात कही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएसएस के कार्यवाह और सेवानिवृत शिक्षक द्वारा एक मेढ़ की पैमाइश के नाम पर सदर तहसील के कानून गो ने ₹5000 ले लिए लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी पैमाइश करने नहीं पहुंचे। मामले की जानकारी सदर विधायक योगेश वर्मा को मिली ।

जिस पर भाजपा सदर विधायक योगेश वर्मा स्कूटी पर बैठकर सीधा एसडीम ऑफिस पहुंचे और एसडीएम से तल्ख शब्दों में कहा की पहले कानून को द्वारा बुजुर्ग से लिए गए ₹5000 वापस कराओ नहीं तो अभी यही धरना देना शुरू कर दूंगा साथ ही कानून गो को हटाने की भी बात कही। फिलहाल विधायक के स्कूटी पर पहुंचने और एसडीएम से बात करने का अंदाज शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है वही एसडीएम अश्वनी सिंह ने मामले से संबंधित कार्यवाही करने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें