लखीमपुर : दहेज के लिए मां को किया नवजात बच्ची से दूर, एसपी से की शिकायत

गोला गोकर्ण नाथ खीरी। थाना हैदराबाद के अंतर्गत ग्राम धिरांवा मे करीब दो वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज़ से सायमा खातून का निकाह सादमान पुत्र रशीद के साथ हुआ था। पीड़िता ने बताया कि उसकी एक वर्षीय पुत्री है। उसके परिवारी जन आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए भी जो भी कुछ बना निकाह मे दिया।

ससुराल पक्ष से परेशान होकर पीड़िता की तरफ से एसपी खीरी को दी गई तहरीर में बताया कि पीड़िता के ससुराल जनों ने पीड़िता से दो लाख रूपये व बुलेट की मांग करते थे।, पीड़िता अपने पति के साथ दिल्ली मे रहती थी साथ मे देवर खुशनुद भी रहता था। पीड़िता का आरोप है कि 29 सितम्बर कों दहेज की मांग कों लेकर उसके ससुरालीजन उससे मारपीट कर गला दबाने लगा। पास पड़ोसियों की मदद से उसको छुड़ाया गया। पीड़िता ने जब पूरी बात अपनी माँ कों बताया तो अगले दिन माँ पहुंची तो पति ने दोनों कों घर से भगा दिया यहाँ तक एक वर्षीय बेटी कों भी अपने पास रख लिया।

पीड़िता व पीड़िता की माँ दोनों सुबह पांच बजे गोला पहुंचे इसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ ससुराल धिरांवा भी गयी। पीड़िता ने बताया कि उसके पहुंचने से पहले उसका उसकी ससुराल पहुँच गया था। उसके ससुराल में पीड़िता और उसकी मां को देखकर उसके ससुराली जन पुनः उससे बुलेट व पैसे की मांग करने लगा। पीड़िता ने ससुराल मे अपने पति सहित सास, ससुर, मामा, देवर, और जेठ के खिलाफ थाना हैदराबाद मे तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी  जिसके चलते पीड़िता ने अपनी बच्ची कों पाने के लिए एसपी खीरी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक