दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मोहम्मदी-खीरी। नगरपालिका के माध्यम से शुरू हुए श्री रामलीला में लगें बड़े बड़े झूले, मौंत की छलांग सहित अन्य बिन्दुओं पर 19 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, निरीक्षक अम्बर सिंह ने मेले का निरीक्षण किया था।
उपजिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि मेले में लगें बड़े बड़े झूले कदापि नहीं चलेंगे, रात में होने वाला अश्लील डांस नहीं होगा, मौंत की छलांग नहीं होगी उसके बाबजूद भी नगरपालिका द्वारा उपजिलाधिकारी के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं है।
लगभग 40 फुट की ऊंचाई पर चढ़े युवक के शरीर पर कपड़ा लपेटकर ज्वलनशील तेल डालकर उसके शरीर में आग लगाई जाती हैं। किसकी सह पर नगरपालिका द्वारा यह खेल खेला जा रहा है। नगर वासियों का कहना है कि यदि कोई घटना घटित हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X