लखीमपुर खीरी। पसग कोतवाली के अंतर्गत बरबर चौकी के गांव चुरहा में मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा के सीने में तमंचे से गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद परिजन उसको मोहम्मदी सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे सुभाष ने अपने भतीजे नितिन पटेल से ट्रैक्टर की चाबी मांगी नितिन पटेल ने चाबी देने से इनकार कर दिया जिसके बाद सुभाष ट्रैक्टर का लॉक तोड़ने लगा इसी बीच दोनों के बीच वाद-विवाद बहुत ही ज्यादा बढ़ गया। नितिन पटेल ने तैश में आकर अपने चाचा सुभाष के सीने में 12 बोर के तमंचे से गोली मार दी गोली लगने से सुभाष वहीं पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन उसे मोहम्मदी सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर मे कोहराम मच गया।
घटना के संबंध में बरबर चौकी इंचार्ज नवीन कुमार द्विवेदी ने बताया है कि दोनों के बीच ट्रैक्टर की चाबी को लेकर विवाद हुआ था जिसमें सुभाष नितिन से ट्रैक्टर की चाबी मांग रहा था नितिन ने चाबी देने से इनकार कर दिया तो सुभाष ट्रैक्टर का लॉक तोड़ने लगा इतने में ही विवाद ज्यादा बढ गया और नितिन ने 12 बोर के तमंचे से सुभाष के सीने में गोली मार दी। पंचनामा भरकर शव को जिला मुख्यालय लखीमपुर भेज दिया गया और आरोपी नितिन की तलाश में दबिश दी जा रही है।