दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
उचौलिया खीरी। थाना के नवागत थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को थाना परिसर में क्षेत्र के पत्रकारों के साथ परिचयात्मक बैठक की। पत्रकारों से बात करते हुए पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
थाना प्रभारी ने पत्रकारों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूछा तो जवाब में पत्रकारों ने गुरुद्वारा मार्केट में ड्राइवर द्वारा सड़क पर ही ट्रक और अन्य वाहन लगा देने की शिकायत की जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं और उचौलिया में बनकागाव तिराहे पर ऑटो रिक्शा और अन्य वाहन खड़े रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है इसके बारे में भी बताया। थाना प्रभारी ने दोनों जगह की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा है।
वहीं उन्होंने अपने आसपास के अपराधिक प्रकृति के लोगों की भी गोपनीय सूचना देने को कहा। बैठक में केके भार्गव, शिवम सक्सेना, राहुल, संजीत सिंह, शादाब, आशीष पांडे, चंदन गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X