लखीमपुर खीरी। निघासन जिले सिंगाही थाना परिसर में एसडीएम निघासन ने सीओ संग मिलकर कस्बे के धर्मगुरुओं, और संभ्रांत नागरिकों के साथ बावन द्वादशी व बारावफात पर्व को देखते हुए पीस कमेटी की के बैठक की और धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के सदस्यों से बावन द्वादशी व बारावफात की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नवागत उपजिलाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि क़स्बे में गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए कानून व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द को बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी पर्व भाईचारे व शांतिपूर्ण वातावरण में सौहार्द के साथ सम्पन्न होते रहें हैं, लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता भी बनी रहती है। क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्त निगाह रखी जाये।
इस कार्य में सभी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस प्रशासन को प्रेषित की जाए, जिससे की किसी भी प्रकार से माहौल बिगड़ने न पाये और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पर्व के अवसर पर कोई भी नई परम्परा न शुरू हो। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम, उत्तम कुमार मिश्रा, रामप्रकाश सोनी, सभासद रामजी गुप्ता, जोगेन्द्र शाक्य शिशिर गुप्ता, मज्जन खा सहित सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।