लखीमपुर खीरी के एनआईए टीम की छापामारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर क्यों एनआईए की टीम ने छापेमारी की लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बताने को तैयार नहीं जिससे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र के जसनगर गांव में सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम ने गुरनाम सिंह के घर में छापेमारी की। एनआईए टीम की छापेमारी की खबर सुनकर वर्तमान प्रधान शुरेश तलवार अन्य सम्भ्रांत लोगों के साथ जसनगर पहुंचे लेकिन प्रधान शुरेस तलवार व अन्य किसी को भी एनआईए की टीम ने कोई जानकारी नही दी और किस कारण छापेमारी की गई इस बाबत भी टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया जिससे इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
जसनगर निवासी गुरनाम सिंह ने बताया कि उनके घर पर सुबह करीब 5:30 बजे एनआईए की टीम पुलिस फोर्स के साथ पहुंची जिसके बाद करीब 5 घंटे तक परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ करती रही। गुरनाम सिंह ने बताया कि उनका लड़का विदेश में काम करता है जिसने ₹50,000 उनके खाते पर भेजा था। सोशल मीडिया पर वायरल खबर जिसमें 5 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन की बात कही जिसक गुरनाम सिंह ने गलत बताया। जिसको लेकर टीम पूछताछ करने आए और तमाम चीज जैसे आधार कार्ड, मोबाइल फोन, सिम कार्ड लेकर चली गई।
ग्रामीणों की माने तो गुरनाम सिंह अपने परिवार के साथ खैरटिया में रहता था बाढ़ आने के कारणों से उसकी जमीन नदी में कट गई जिस कारण वह जसनगर में आकर रहने लगा और मेहनत मजदूरी करके अपना व परिवार का खर्च चलाता था। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी का देहांत हो गया उसके दो बेटे विदेश में औऱ एक बेटी जिसकी उसने शादी कर दी।