[ प्रभात फेरी निकालते हुए सिक्ख संगत ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिजुआ खीरी। सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक जी का आगमी अवतरण दिवस का प्रकाश पर्व क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें चारों रातों को शब्द कीर्तन के साथ पूरे ईलाके में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान पूरे क्षेत्र सिख संगत मौजूद रही। क्षेत्र के गोन्धिया गुरुद्वारे गुरु नानक देव महाराज जी का प्रकाश पर्व बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ में मनाया गया।
जिसमें मंगलवार से शुक्रवार तक प्रति दिन रात के एक बजे से सुबह चार बजे तक गुरुद्वारा साहिब एक ठेलीनुमा रथ को फूल मालाओं से सजाकर पूरे ईलाके में प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी ईलाके के सभी सिखों के झाले तक गई जहां गुरुद्वारा साहिब के ग्रन्थि द्वारा सभी की सुख शांति की अरदास की गई। शुक्रवार रात यह प्रभातफेरी पड़रिया तुला स्थित ठाठ नानकसर गुरुद्वारा साहिब पहुंची जहां पर संत बाबा गुरुमीत सिंह द्वारा फूल इत्र छिड़कर व गोला रवाइस छोड़कर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया।
जिसके बाद गुरुद्वारा साहिब में पूरे ईलाके की सुख शांति व सम्रद्धि के लिए अरदास की गई। इस मौके पर अमीरनगर गुरुद्वारा साहिब के संत बाबा पाल सिंह के अलावा पूरे इलाके महिला, पुरुष बच्चों की भारी तादात में संगत मौजूद रही।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X