लखीमपुर: बाढ़ से बर्बाद हुई फसल का नहीं मिल रहा मुआवजा, आक्रोश किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भीरा -खीरी। बकाया गन्ना भुगतान व खैराहना के किसानों की बर्बाद हुई फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर गुरूवार को भारी संख्या में किसानों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उनकी समस्याओं को प्रमुखता से ध्यान रखते हुए निस्तारण कराए जाने की मांग की है।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले भारी संख्या में किसान गुरूवार को तहसील पालिया पहुंचे और यहां किसानों ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाका होने के कारण किसानों की गन्ने की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है और खैराहना गांव में अभी तक किसानों को फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है।

चीनी मिल की तरफ से बकाया गन्ना भुगतान भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे किसान पूरी तरह से भुखमरी की कगार पर पहुंच गया और अपने बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं जमा कर पा रहा है। बाढ़ से रास्ते भी खराब हो गए हैं और सबसे ज्यादा बर्बादी किसानों के हाथों की लगी है। ज्ञापन में समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष तेजेन्दर सिंह समेत कई किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें