लखीमपुर खीरी आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब अपना गोल्डन कार्ड खुद बना सकेंगे। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत यह नई व्यवस्था की गई है। इसके लिए शासन ने आयुष्मान एप्लीकेशन जारी की है। जिसके माध्मय से अपनी पात्रता की जांच कर लाभार्थी अपना कार्ड बना सकते हैं।
सीएससी पर आशाओं को दिया जा रहा आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण
अब पात्र लाभार्थी अब खुद खुद गोल्डन कार्ड बना सकते हैं। आयुष्मान योजना के लाभार्थी पोर्टल पर जाकर या गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें। इसके बाद बेनिफीशरी के रूप में मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। जिसके बाद अपना जनपद और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर क्लिक कर स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके अलावा कोई भी सहायक, समाजसेवी, आम नागरिक या सरकारी कर्मचारी भी लाभार्थी का कार्ड बना सकता है।
आशा गांव में लाभार्थियों को बताएंगे आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया
जिलेभर में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने एवं स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा कलस्टर मीटिंग भी आहूत की जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा आशाओं को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया समझाते हुए उन्हें लाभार्थियों के मोबाइल फोन में आयुष्मान ऐप को डाउनलोड करने, एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया बात कर प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि आशा लाभार्थियों को डेमोंसट्रेशन वाला वीडियो भी दिखाए। कुछ लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर भी दिखाए।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी चिह्नित परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार की कराने की सुविधा है। सभी सूचीबद्ध निजी व राजकीय चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बेहतर और सुगम बनाने के लिए एक नया पोर्टल और एप की शुरुआत की गई है। अभियान के दौरान जिन पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों के परिवारों में 06 या उससे से अधिक सदस्य है उनके भी कार्ड बनाए जाएंगे।