लखीमपुर खीरी। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए गुरुवार को बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने डीआईओएस कार्यालय आकर परीक्षा की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम के कैमरों से कई स्कूलों की स्थिति देखी। गुरुवार को डीएम अनिल कुमार सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुबह करीब 10 बजे डीआईओएस कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने आनलाइन कंट्रोल सिस्टम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों में चल रही हाईस्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा देखी। डीएम ने परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन अनुश्रवण, पर्यवेक्षण कर रहे अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस दौरान उन्होंने रैंडम करीब 50 विद्यालयों की ऑनलाइन एक-एक कक्ष में संचालित परीक्षा का स्वयं अवलोकन किया।
डीएम ने किया बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम का निरीक्षण, किया अवलोकन।
निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारियों से डीएम ने परीक्षा के संबंध में जानकारी ली, जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम प्रभारी, एसडीएम विधेश, सहायक कंट्रोल रूम प्रभारी देवेंद्र कुमार निगम व लवलेश वर्मा, डीआईओएस दफ्तर के वरिष्ठ सहायक अश्विनी कुमार वर्मा मौजूद रहे।
141 परीक्षा केंद्र मे 08 राजकीय विद्यालय, 41 अशासकीय सहायता प्राप्त, 92 वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल
प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष, शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए डीआईओएस कार्यालय सहित प्रदेश मुख्यालय पर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की सतत ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। जिले में 141 परीक्षा केंद्र है, जिसमें 08 राजकीय विद्यालय, 41 अशासकीय सहायता प्राप्त, 92 वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं।
हाई स्कूल में 55748 एवं इंटरमीडिएट में 50300 परीक्षार्थी नामांकित हुए।
परीक्षा केंद्रों को 07 जोन, 13 सेक्टर में बांटा गया है, जिनमें मजिस्ट्रेट की लगे है। वही सभी 141 परीक्षा केंद्रों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए। जिले में हाई स्कूल में 55748 एवं इंटरमीडिएट में 50300 परीक्षार्थी परीक्षार्थी नामांकित है। जनपद खीरी में संचालित बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष, शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए डायट प्राचार्य, डीआईओएस, बीएसए एवं दो खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में कुल पांच सचल दस्ते भ्रमण सील रहकर सभी 141 परीक्षा केंद्रों में चल रही परीक्षाओं का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण कर रहे।