गोला गोकर्णनाथ खीरी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अभिमुखीकरण कार्यक्रम में महिलापरक कानूनों की जानकारी देने के साथ महिला शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष फोकस रहा। बुधवार को ब्लॉक कुंभी (गोला) सभागार में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ भाजपा नेता धर्मेंद्र गिरी, खंड विकास अधिकारी हनुमंत प्रसाद मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
भाजपा नेता धर्मेंद्र गिरी ने कहा कि देश की लगभग आधी आबादी महिलाओं के सशक्तीकरण और सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा बड़े कदम उठाये जा रहे हैं। सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजना संचालित की है, जिनका उन्हें भरपूर लाभ मिल रहा है।
बीडीओ हनुमंत प्रसाद मिश्र ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य केवल महिलाओं को पढ़ाना ही नहीं बल्कि लिंगानुपात को समान करना है। यह तभी हो सकता है जब मानसिक परिवर्तन के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता का सहयोग उपलब्ध हो। महिला सशक्तिकरण एवं समाज मे व्यापक बदलाव हेतु हमेें शुरूआत स्वयं से करनी होगी और अपने आस-पास की बालिकाओं एवं महिलाओं हेेतु एक नजीर पेश करनी होगी, जिससे वे अपने क्षेत्र एवं समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने सके।
प्रभारी निरीक्षक (महिला थाना) शकुंतला उपाध्याय ने बेटी बचाने और पढ़ाने का संकल्प दिलाया। सीडीपीओ माया देवी ने महिलापरक योजनाओं का न केवल एक-एक कर जिक्र किया बल्कि उनसे जुड़कर महिलाएं-बालिकाएं कैसे अपने जीवन को संवार सकती इसकी जानकारी दी। संरक्षण अधिकारी अनुज चतुर्वेदी, महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्रा बिस्ट, जिला समन्वयक निक्की गुप्ता ने मिलकर समाज में विद्यमान घरेलू हिंसा को समाप्त करने तथा महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार के बारे में अवगत कराया गया।
उन्होंने सीएम कन्या सुमंगला योजना, सीएम बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम केयर्स योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पात्रता, शर्तें एवं मिलने वाले लाभ की जानकारी दी।
कार्यक्रम को काउंसलर कयूम जरवानी, गंगासागर यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने महिलापरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाएं, स्वयं सहायता समूह की दीदी, आशा, आंगनवाड़ी एवं बालिकाएं मौजूद रही।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X