लखीमपुर खीरी। विकास खंड लखीमपुर की कई ग्राम पंचायतों में चल रहे राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के अंतर्गत ‘हर घर जल’ योजना के अंतर्गत के तहत लोगों को जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं सफाई हेतु विभिन्न रंगो के माध्यम से सामाजिक मानचित्र द्वारा सोशल मैपिंग कार्यक्रम द्वारा जनपद लखीमपुर-खीरी के विकास खंड लखीमपुर सदर के ग्राम पंचायत रामापुर में जिला सहायक समन्वयक निर्दोष यादव, जिला सहायक समन्वयक सलमान तथा समन्वयक मो० अज़ीम के द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान कि उपस्थिति में प्रशिक्षक विनोद वर्मा द्वारा लोगो को बताया गया कि सामाजिक मानचित्रण के द्वारा विभिन्न रंगों के माध्यम से एफएचटीसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
प्रशिक्षक राजेश राजपूत के द्वारा बताया गया कि गन्दा पानी शरीर में पहुंच जाए तो इन्फेक्शन से लेकर कई सारे गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। वहीं इसके सेवन से इन्फेक्शन, पेट दर्द, किडनी में स्टोन के जैसी कई सारी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवसर पर प्रधान शिव रानी व पंचायत सहायक फारूक अली व अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।