लखीमपुर खीरी । बिजुआ एक तरफ भारत सरकार द्वारा स्वच्छ पेयजल को लेकर जल जीवन मिशन व स्वच्छ जल योजना जैसे तरह-तरह की योजनाएं चल रही ताकि जनता को दूषित पानी न पीना पड़े और गांवो में बीमारी न फैले, वही कुछ जिम्मेदार सारी योजनाओं पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। वर्षों पूर्व लगाए गए नलों में खराबी आने के बाद नल रिपेयरिंग के नाम पर हर वर्ष पैसा निकाला जाता है लेकिन आज तक नलों का मरम्मतीकरण नहीं करवाया गया ।
“दूषित पानी पीने से बढ़ रही बीमारियां जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान”
ताजा मामला ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रूरा सुल्तानपुर के मजरा तनसुकपुरवा में राजेन्द्र प्रसाद के घर के पास में लगा हैण्डपम्प वर्षो से गांव में सरकारी हैण्डपम्प खराब पड़ा है, जिसमे अभी तक मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही हैं, जबकि रिबोर होने के बाद आज तक न तो चबूतरा बनवाया गया और न ही हैण्डपम्प चालू हो पाया है। जिससे वहाँ पर निकलने वाले राहगीरों को पानी के लिए भी तरसना पड़ता है। वही मोहल्ले वालो का आरोप है हैंडपंप रिबोर के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान करवाया जा चुका है।
मिस्त्री की राह देख रहे हैण्ड पम्प , राहगीर व ग्रामीण परेशान ।
वही ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से की जा चुकी है। वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ये नल चुनाव की रंजिस की वजह से नहीं बनवाये गए है। सूत्रों की माने तो नल रिपेयर के नाम पर सरकार द्वारा आयी धन राशि को निकाल कर प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बन्दर बांट किया जा चुका है।