लखीमपुर: अवैध असलहा के साथ युवक का फ़ोटो हुआ वायरल

गोला गोकर्णनाथ खीरी: गोला तहसील के थाना मैलानी के बांकेगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत आए दिन युवकों के द्वारा असलहा लहराते हुए वीडियो फोटो वायरल होने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। इसी प्रकार का एक ताजा मामला ग्राम दौलतपुर का प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक ने अवैध असलहे के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की जोकि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें युवक अवैध असलहे के साथ देखा जा रहा है जो अपने घर के बाहर कुर्सी पर तमंचा लिए बैठे नजर आ रहा है।

युवक का इस तरह से अपने घर पर तमंचा लेकर बैठे हुए का फ़ोटो वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वायरल फोटो में असलहे के साथ युवक का नाम शोभित यादव ग्राम दौलतपुर निवासी बताया जा रहा है। क्षेत्रवासियों की माने तो युवक दबंग किस्म का है। कानून व्यवस्था को चुनौती देकर युवा फोटो वीडियो को ट्रेडिंग एप पर अपलोड करने से बाज नहीं आ रहे है। पूर्व में भी बांकेगंज चौकी क्षेत्र ऐसे अवैध असलहे के वायरल फोटो और वीडियो के कारण पहले भी काफी चर्चित रही है। 

वर्जन —– 

बांकेगंज चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के चार-पांच दिन पहले से युवक अपना फोन बन्द करके कहीं छिप गया है। युवक की तलाश जारी है जैसे ही मिलता है, तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें