![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-18-at-6.21.44-PM.jpeg)
गोला गोकर्णनाथ खीरी। नगर पालिका सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसाण नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू के साथ सभासद, पालिकाकर्मियों सहित नगरवासियों ने एलईडी पर सुना और देखा। नगर पालिका सभागार में दोपहर शुरू हुए लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत बनाने के लिए आजादी, शिक्षा, जल संरक्षण, युवाओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रत्येक नागरिक को देश के विकास में सहयोग देने का आह्वान किया।
नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने नागरिकों से विकसित भारत में सहयोग देने के लिए स्वच्छता बनाए रखने, पालीथीन का प्रयोग न करने, 22 जनवरी को गोकर्ण तीर्थ पर सवा लाख दीपयज्ञ में सहयोग आदि करने के लिए प्रेरित किया। नगर पालिका सभागार में लाइव प्रसारण देखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू, सभासद धर्मेंद्र तिवारी, सौरभ तिवारी, रज्जन खां, अरुण अवस्थी, रन्विद्र कटियार, धीरज बाजपेयी, विमलेश वर्मा, राहुल बाल्मीकि, सीमा सक्सेना, रेखा मिश्रा, गीता विश्वकर्मा, बिन्दू शाह, लवकुश अवस्थी, काके सहगल, संजीव गुप्ता, सुरेन्द्र वर्मा आदि पालिका कर्मी मौजूद रहे।