लखीमपुर खीरी। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया, जो 15 मार्च तक अनवरत चलेगा।
डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि शनिवार को जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 16 अभियोगो को पंजीकृत किया। 295 लीटर अवैध शराब और 1550 किग्रा लहन बरामद की। इसके साथ ही क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों द्वारा संदिग्ध ग्रामों, ढाबों, कबाड़ी की दुकानों, ईंट भट्टा एवं आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया। सभी आबकारी निरीक्षकों ने लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये। जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम सलेमपुर कोन, रसौरा, मीरपुर थाना कोतवाली सदर में दबिश देकर खेतों एवं संदिग्ध घरों से कच्ची शराब और लहन बरामद किए, मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम बौधनिया, पालचक, गुलौलि, टेंगुन खुर्रम नगर, मगरैना थाना मोहम्मदी में दबिश दी, संदिग्ध खेतों से कच्ची शराब और प्लास्टिक के थैलियों में लहन बरामद की।
अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध आबकारी विभाग ने की कड़ी कार्रवाई, 16 अभियोग दर्ज
मौके पर लहन को नष्ट करतें हुए 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम नया पिंड थाना तिकोनिया में दबिश दी। दबिश के दौरान गन्ने के खेतों से कच्ची शराब और गड्ढों में भरी लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ व संपूर्णा नगर पुलिस थाना उपनिरीक्षक श्री अवनेश कुमार के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम त्रिकोलिया थाना संपूर्णानगर में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घर से प्लास्टिक की बोतल में कच्ची शराब और बर्तन में लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ ग्राम बाबागंज, शाहबुद्दीनपुर, उदयपुर, महेशपुर, गजियापुर थाना हैदराबाद में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध स्थानों और खेतों से कच्ची शराब बरामद की। मौके पर 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया।आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम मितौली कस्बा, खंजन नगर थाना मितौली में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घरों से कच्ची शराब और बर्तनों में लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम धौरहरा थाना धौरहरा में दबिश देकर संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब बेच रहे 02 अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा।