मैगलगंज पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान कई जनपदों में सक्रिय अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने कार सवार इन चोरों के कब्जे से लगभग 50 हजार की नगदी समेत मोबाइल टावरों से चोरी कर निकाले गए लगभग 85 लाख की कीमत के अजना कार्ड (इलेक्ट्रॉनिक उपकरण) भी बरामद किए जाने का दावा किया है।
कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मैगलगंज क्षेत्र के हैरमखेड़ा गांव स्थित मोबाइल टावर से कुछ दिन पूर्व अजना कार्ड चोरी होने की सूचना मिली थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थी। मंगलवार रात कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक, चौकी प्रभारी औरंगाबाद अनूप मिश्रा, मढिया घाट विनोद कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रामनयन, कृष्णकुमार, आरक्षी सुमित जैनर व बादल सिंह के साथ रात्रिगस्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के लिए नेशनल हाइवे पर रहजनियां गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तभी हाइवे किनारे संदिग्ध अवस्था में गैर प्रांत की एक कार खड़ी दिखाई दी।
पुलिस वाहन रुकते देख कार के बाहर खड़ा एक व्यक्ति भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार को चारों तरफ से घेरते हुए कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी के दौरान इन चारों के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड समेत 14 सौ रुपए बरामद हुए। पुलिस ने कार की तलाशी लेने के लिए जब डिग्गी खुलवाई तो उसमें सात इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा पूंछतांछ करने पर इन उपकरण का नाम अजना कार्ड बताया जो मोबाइल टावर में लगा होता है।
इसके अलावा पुलिस टीम ने कार की सीट से बरामद बैग से 50 हजार रुपए नगदी के अलावा प्लास, पेंचकस व पाना रिंच भी बरामद किए। सख्ती से पूंछतांछ करने पर इन लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोगों के द्वारा ही हैरमखेडा गांव में लगे मोबाइल टावर से अजना कार्ड चोरी कर निकाला गया था। हम लोग मोबाइल टावरों पर चोरी से चढ़कर उसमें लगे अजना कार्ड को निकालकर दिल्ली समेत अन्य जनपदों में बिक्री कर देते थे।
इन्होंने अपने नाम प्रेमचन्द पुत्र महराज सिंह निवासी ग्राम कपसिया थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस, नेकराम पुत्र कुंवरपाल निवासी हरिहरपुर थाना अमवापुर, मुकेश पुत्र प्रेमसिंह निवासी जावतीपुर थाना कासगंज, किशनवीर पुत्र रामसिंह निवासी रामपुरिया नगला थाना कासगंज बताए। वहीं पुलिस को देख भागने में सफल रहे अभियुक्त का नाम भीखम सिंह पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना अमवापुर जिला कासगंज बताया। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।