
लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के विवाद को लेकर हैदराबाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज कर दिया है। हालांकि हैदरबाद पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में पूर्व में भी विवाद चल रहा था जो कि प्रकाश में आया हुआ है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासिनी 19 वर्षीय पीड़िता ने बताया की 14 मार्च को 12:30 बजे दिन में वह गांव के ही बाहर स्थित देवी जी के मंदिर के पास वाले अपने खेत पर गई थी जहां विपक्षी पवन कुमार, लोकराम, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार पहले से मौजूद थे और पीड़िता को अकेला देखकर उसके पास गए और पड़कर अभद्रता करने लगे।
पीड़िता के विरोध करने पर पीड़िता को मारने पीटने लगे। पीड़िता किसी तरह अपने आप को बचाकर अपने घर पहुंची तो सभी विपक्षीगण दरवाजे पर जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता की तहरीर पर हैदराबाद पुलिस ने छेड़छाड़ समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
वहीं दूसरे पक्ष से ठीक उसी समय 14 मार्च को दोपहर 12:30 बजे की घटना दिखाते हुए पीड़ितों ने थाना हैदराबाद में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पीड़िता ने हैदराबाद पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने गांव के मंदिर में साफ सफाई करके वापस आ रही थी तभी गांव के गंगाराम, अनमोल, शरद, माधवराव ने पीड़िता का रास्ता रोका जिससे पीड़िता डर गई और पीछे की ओर दौड़ी फिर गंगाराम ने बाइक से पीड़िता का पीछा किया और पकड़कर गेहूं के खेत में गिरा दिया।
आरोप है कि पीड़िता के कपड़े फाड़ते हुए दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे। पीड़िता ने अपने आप को बचाते हुए घर में बंद किया तब भी विपक्षीगण घर में आकर जान से मारने की धमकी देते रहे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
गौरतलब बात है कि दोनों घटनाओं की तिथि और समय एक ही है। वही हैदराबाद थाना इंचार्ज प्रवीण गौतम का कहना है कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं और दोनों पक्षों में पूर्व में विवाद चला आ रहा था। फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके बारीकी से जांच की जा रही है