दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिजुआ खीरी। बीते दिवस दिन कोतवाली भीरा क्षेत्र के ग्राम पड़रिया तुला मे किराए के मकान में रह रहे युवक के घर हुई चोरी का भीरा पुलिस ने खुलास किया। भीरा पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कमलेश वर्मा के घर हुई चोरी में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे कुछ सामान भी बरामद हुआ है।
चोरों को भीरा पुलिस ने जिला मुख्यालय भेज दिया है –
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कमलेश कुमार वर्मा पुत्र अंगद प्रसाद निवासी ग्राम हथिनास थाना कप्तानगंज जिला बस्ती ने पुलिस को तहरीर दी में बताया था ग्राम पड़रिया तुला थाना भीरा जिला खीरी में किराये के मकान में रहकर पास के गुलरिया चीनी मिल में काम करता है। पिछले चार दिन पहले दीवाली की छुट्टी पर अपने गांव गए हुए थे। जब वापस आकर देखा तो मकान की खिड़की की जाली टूटी हुई थी, और घर का सामान गायब था।
जिसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र पडरिया तुला को दी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रदीप उपाध्याय ने जांच शुरू कर दी पास पड़ोस में जानकारी की तो पता चला मकान में पड़ोस के रहने वाले मंगरे पुत्र भूपराम निवासी पड़रिया तुला थाना भीरा ने खिड़की की जाली तोड़कर घर मे घुसकर चोरी की ,जिसमे एक बोरी गेंहूँ, एक बोरी चावल, एक बोरी सरसों, व कपड़े पर्स जिसमे 2000 रुपए व जरूरी कागज थे और अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने पास पड़ोसियों की मदद से जब मंगरे को पकड़ा गया तो सचिन उर्फ मंगरे ने बताया मेरे साथ मेरे साथी भूपराम पुत्र राजाराम व वीरपाल पुत्र भारत सिंह ये दोनों लोग शामिल थे, चोरी का सामान भूपराम के घर से बरामद हुआ। जिसमे से भूपराम के घर से कुछ सामान बरामद हुआ, बाकी का सामान बराबर बांट कर बेंच दिया गया।
मंगरे ने यह भी बताया कि जाली काटकर घर मे घुसे थे और डुबलीकेट चावी से ताला खोलकर चोरी की गई थी। फिलहाल पुलिस ने सचिन उर्फ मांगरे पुत्र भूपराम व भूपराम पुत्र राजाराम निवासी पड़रिया तुला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में पड़रिया तुला चौकी प्रभारी उप निरक्षक प्रदीप कुमार उपाध्याय, संजय सिंह, चंदरमोहन त्यागी ,सोहित कुमार शामिल रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X