निघासन खीरी। बीते गुरुवार को कोतवाली से चंद दूरी पर अज्ञात चोरों ने सर्राफा शोरूम में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के पदाधिकारियों ने निघासन कोतवाली पहुंचकर थानाध्यक्षा को व्यापारियों और उनके प्रतिष्ठानों सहित चोरी की घटना के सफल अनावरण के लिए एक एक ज्ञापन सौंपा, और साथ ही कस्बे सहित पूरे इलाके में पुलिस गस्त को और चुस्त दुरुस्त करने की मांग की।
जैसा कि ज्ञात हो कि कस्बे की सिंगाही रोड पर स्थित राज ज्वैलर्स शोरूम के मालिक दिग्विजय गुप्ता बुधवार की शाम लगभग आठ बजे दुकान बंद कर रकेहटी स्थित अपने घर चले गए। गुरुवार की सुबह नौ बजे जब दुकान खोली गई तो दुकान मालिक दुकान देखकर हैरान रहकर गए और देखा कि दुकान का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है, और अलमारी व दरवाजों के लॉक टूटे हुए हैं, और दुकान का सारा सामान गायब था।
बताया जाता है कि राज ज्वेलर्स के पड़ोस में स्थित नाजिम अली का खुला गैराज बना है, जिसमें खुला जीना भी बना हुआ है, जिससे गैराज की छत पर चढ़कर राज ज्वेलर्स की दुकान में दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए अपने फंसने के डर से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए थे।
जिसको लेकर उत्तर प्रदेश नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट की निघासन नगर इकाई के तहसील अध्यक्ष आनंद चतुर्वेदी, मंत्री मुन्ना खान यूनिक की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में व्यापारियों ने निघासन कोतवाली पहुंचकर महिला थाना प्रभारी श्रद्धा सिंह को व्यापारियों और उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सहित चोरी की घटना के सफल अनावरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा, और साथ ही कस्बे सहित पूरे इलाके में पुलिस गस्त को और चुस्त दुरुस्त करने की मांग की।
ज्ञापन पर थानाध्यक्षा श्रद्धा सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि इलाके में घटना के सफल अनावरण के लिए कई टीमें काम कर रही हैं, शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा, और व्यापारियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।
इस मौके पर व्यापार मंडल की संरक्षिका ऊषा दीक्षित, नगर मंत्री बलदेव सिंह, कस्बे के प्रमुख व्यवसाई समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X