लखीमपुर खीरी। निघासन कोतवाली के परगीपुरवा निवासी ध्रुव कुमार पुत्र बाबूराम लोधी ने निघासन कोतवाली मे दी तहरीर मे बताया कि एक घर पर गांव के लोगों को इकट्ठा कर कुछ लोग धर्मांतरण करने के लिए लोगों से कह रहे थे। बताया कि शमशुद्दीन अपने तंत्र मंत्र के बल पर झाड़ फूंक द्वारा भूत प्रेत भगाने तथा मरीजों को ठीक करने का दावा करता है और कहता है कि हिन्दू धर्म में कुछ नहीं रखा है एवं मुस्लिम धर्म अपनाने के लिये गांव के लोगों को उकसाया गया तथा जिन लोगों को तंत्र मंत्र की क्रिया से ठीक करते हैं उनसे मोटी रकम वसूलते हैं।
पैसे नहीं मिल पाने पर मंत्र द्वारा उसे बर्बाद करने की धमकी देते है। अभियुक्त शमशुद्दीन गांवों में फेरी लगाकर चूड़ी बेचने का काम करता है। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जिसके बाद निघासन कोतवाल प्रभातेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर धर्मांतरण की घटना मे शामिल आरोपी शमशुद्दीन पुत्र खलील निवासी बरोठा, हरेराम पुत्र शत्रोहन लाल निवासी परागीपुरवा को पुलिस ने हिरासत मे लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।