लखीमपुर खीरी। एमसीएच विंग जिला पुरुष चिकित्सालय के आसपास 100 मीटर की परिधि में पुड़िया, पान, मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी आदि बेचने वाले दुकानदारों पर ओयल चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश सरोज द्वारा कार्यवाही की गई। साथ ही अवैध रूप से संचालित साइकिल और मोटरसाइकिल स्टैंड को भी बंद कराया गया है।
इस मामले में ओयल चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि एमसीएच विंग अधीक्षक डॉ एसी श्रीवास्तव द्वारा उन्हें ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए कहा गया था जो अस्पताल या अस्पताल की परिधि के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। इसी दौरान उन्हें अन्य माध्यमों से यह पता चला कि दो साइकिल और साइकिल स्टैंड अवैध रूप से संचालित हैं। इन्हें भी उनके द्वारा बंद कराया गया है और करीब आधा दर्जन से अधिक ऐसी दुकानों को बंद कराया गया है जो तंबाकू उत्पादों की बिक्री कर रहे थे।
इस कार्यवाही को लेकर एमसीएच विंग अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव ने कहा कि पान, मसाला, गुटखा आदि खाकर तमाम मरीजों के परिजन अस्पताल में आते हैं और दीवारों को गंदा करते हैं, अस्पताल को गंदा करते हैं। ऐसे लोगों पर अस्पताल की टोबैको टीम द्वारा भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर भी 9 लोगों का करीब 1800 रुपए का चालान काटा गया था। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को तंबाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान और बीमारियों को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जुर्माने की हिदायत भी दी जा रही है, परंतु लोग मान नहीं रहे हैं। यही कारण है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद उन्हें पुलिस की सहायता लेनी पड़ी है। आगे भी ऐसी कार्यवाही होती रहेगी।