लखीमपुर: जानलेवा साबित हो सकते है जर्जर सड़क के गड्ढे 

सिंगाही-खीरी।  सड़कों के हालात खराब लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। खैरीगढ़ जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गहरे गड्ढे दर्जनों स्थानों पर बन चुके हैं। बारिश के मौसम में ये गड्ढे जानलेवा साबित हो सकते हैं, इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। लोग परेशानियां झेलकर सड़कों पर सफर करने को मजबूर हैं,लेकिन आम आदमी की चिंता किसी को भी नहीं है।

भाजपा सरकार द्वारा एक हजार की आबादी वाले गांव को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा गया जिसके तहत भी डामरीकरण सड़क बनवाई गई किंतु अब इन दोनों सड़क मार्गों की देखरेख व विभागीय अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते इन दोनों सड़क मार्गों की हालत इतनी खराब हो गई है कि दोपहिया चार पहिया वाहनों को इन सड़क मार्गों में चलने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सिंगाही से खैरीगढ़ जाने वाली सड़क सड़क इस कदर बदहाल हो चुकी है कि यहां गहरे-गहरे गड्ढे बने हुए हैं।  और सड़क के दोनों ओर हालात ऐसे ही हैं। सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। यहां अकसर वाहन चालक गिरते हैं।बारिश के दिनों में तो ये गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते,जिसके कारण हर रोज कोई न कोई हादसा होता ही रहता है। इस मार्ग पर वाहनों को दौड़ने की बजाय रेंगना ही पड़ता है। बारिश में तो गड्ढों में पानी भर जाता है तथा ये दिखाई भी नहीं देते जिससे हादसों का अंदेशा बना रहता हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें