लखीमपुर : प्रधान ने अपने ही सगे संबंधियों को बांट दिया सरकारी सुविधाओं का लाभ, भ्रष्टाचार का लगा आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

ईसानगर खीरी। लखीमपुर खीरी के ब्लॉक ईसानगर की तमाम पंचायत में बढ़-चढ़कर भ्रष्टाचार प्रकाश में आ रहा है। जरूरतमंदों को सरकारी सुविधाओं का लाभ न मिल पाने का एक बड़ा कारण प्रकाश में आया है जिसमें ऐसा देखा गया है कि गांव के प्रधान ने अपने ही सगे संबंधियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ जैसे शौचालय, गोट शेल्टर इत्यादि उपलब्ध करा दिया।

तथ्यों की माने तो ग्राम पंचायत खनवापुर के प्रधान बीपेंद्र सिंह ने अपने ही भाभी माया देवी पत्नी दशरथ सिंह जिनकी लाभार्थी आईडी नंबर 2350893598, भतीजा राकेश बहादुर सिंह पुत्र दशरथ सिंह लाभार्थी आईडी नंबर 2350893672, भाई की पत्नी इंदू सिंह पत्नी दिनेश सिंह लाभार्थी आईडी नंबर 2352864282 को शौचालय उपलब्ध करवा दिया और उनके पंजाब नेशनल बैंक के खातों में शौचालय की किस्त भिजवा दी गई, इतना ही नहीं प्रधान ने अपने उसी भतीजे राकेश बहादुर सिंह को शौचालय के साथ-साथ केटल सेट भी उपलब्ध करा दिया जिसका वर्क कोड 3128015058 है।

इस प्रकार से प्रधान ने अपने कई सगे संबंधियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करा दिया जबकि गांव में सैकड़ो की संख्या में अति निर्धन गरीब जनता को शौचालय, आवास इत्यादि सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जिसके चलते गरीब ग्रामीण दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं।

वर्जन –

प्रधान की कार्यशैली से आहत जरूरतमंद गरीब ग्रामीणों ने अपने हक की लड़ाई के लिए तमाम शिकायतें की प्रार्थना पत्र ब्लॉक स्तरीय अधिकारी से लगाकर जिला स्तरीय अधिकारियों तक पहुंचा लेकिन प्रधान और अधिकारियों की कार्यशैली के आगे उनको अपना हक नहीं मिल पाया और गरीब ग्रामीणों को सरकार की उपलब्ध कराई जाने वाली सभी योजनाओं पर पानी फेर कर अपने ही सगे संबंधियों को योजनाओं का लाभ दे दिया।

इस संबंध में जब खनवापुर प्रधान बीपेंद्र सिंह के नंबर पर फोन किया गया तो उनका नंबर उनके प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि प्रधान जी का सारा काम मेरे द्वारा ही देखा जाता है जिस पर जब पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी ली गई तो प्रधान से बात करवाते हुए कहकर फोन काट दिया जिसके बाद कई बार जब फोन किया गया फिर भी फोन नहीं उठाया गया।

प्रधान के भतीजे व लाभार्थी राकेश सिंह ने बताया कि प्रधान ने यदि रिश्तेदारों को कोई लाभ दिलाया है और अगर वह पात्र हैं तो वह दे सकते हैं। इस प्रकार से तो पूर्व में हुए पंचायत के कार्य में भी कई भ्रष्टाचार हुए हैं यदि कार्यवाही हो तो सब पर कार्यवाही हो।

इस संबंध में जानकारी लेने के लिए बीडीओ ईसानगर के सीयूजी नंबर पर कई बार फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यदि इस प्रकार से कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो उसको संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएगी। शिकायत मिलते ही समिति गठित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें