लखीमपुर: 5 करोड़ की लागत से निर्मित परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण

लखीमपुर : मंगलवार को ब्लॉक कुंभी सभागार में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अवधेश मिश्र ने किया। जिसमें विधायक अमन गिरि ने रुफटॉप सोलर प्लांट की उपयोगिता का महत्व बताते हुए सोलर प्लांट को लगवाने के लिए सरकारी अनुदान व कम निवेश में आवेदन कर इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

ब्लॉक सभागार में विधायक अमन गिरि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सौर ऊर्जा को लेकर लोगों को तमाम जानकारियां दी। बैठक में 15 वां (केंद्रीय वित्त) आयोग टाइड फंड 2024-25 के अंतर्गत 5 करोड़ की धनराशि से निर्मित परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू, ब्लॉक प्रमुख कुंभी विमल वर्मा, खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्रा, ग्राम प्रधान लाल्हापुर जनार्दन गिरि, ग्राम प्रधान गोला देहात राजेश गिरि, ग्राम प्रधान लंदनपुर ग्रंट आलोक जायसवाल, ग्राम प्रधान अहमदनगर मुकेश गुप्ता, ग्राम प्रधान रायपुर ग्रंट दीपक कुमार, ग्राम प्रधान मूड़ा पासी अभय भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य तौहीद खान, सभासद आनंद सोनी, राजेश वर्मा, हरिओम वर्मा, पंकज गुप्ता, आशीष मिश्र, केके शुक्ल सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें