उचौलिया खीरी। इन दिनों क्षेत्र में दर्जनों झोलाछाप डॉक्टर भोले वाले गरीब मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और उनकी जेब पर डाका डाल रहे हैं। इस बीमारी के मौसम में घर-घर में बुखार डेंगू मलेरिया से इंसान परेशान है। इसी का फायदा उठाकर यह झोलाछाप डॉक्टर मरीज का खून चूस रहे हैं।
गुरुद्वारा में पन्नू मेडिकल स्टोर, हमजा मेडिकल स्टोर, उचौलिया में गाजी मेडिकल स्टोर 74 नंबर भिलावा में गाजी क्लीनिक, मोहद्दीनपुर गांव में बंगाली क्लीनिक सहित दर्जनों मेडिकल स्टोर संचालक बिना किसी डिग्री और अनुभव के मरीज के बोतले चढ़ा रहे हैं। कई बार मरीजों की हालत गंभीर होने पर हाथ खड़े कर देते हैं और शाहजहांपुर रेफर कर देते हैं।
अभी हाल ही में पसगवाॅ ब्लॉक के अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज से दो लोगों की मौत हो चुकी हैं। देखते हैं स्वास्थ्य विभाग इन फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों पर कब कार्रवाई करेगा।
वर्जन – इस संबंध में जानकारी लेने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अश्वनी वर्मा ने कहा है कि जल्द ही फर्जी रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाएगी।