लखीमपुर : सड़के तालाब मे परिवर्तित 

सड़के तालाब मे परिवर्तित …. 

139 गोला विधान सभा के तमाम गांव में नहीं घूमा विकास का पहिया।

गोला/लखीमपुर खीरी। 139 गोला विधानसभा के अंतर्गत आने वाली तमाम ग्राम सभाओं की हालत आज भी जर्जर है। ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं में आने वाली सुविधाओं में अच्छी सड़क की सुविधा आज भी कोसों दूर है। क्षेत्रवासी बताते हैं कि 139 गोला विधानसभा की ग्राम पंचायत फजलनगर के पिपरहिया और फूलपुर गाँव में जलभराव की समस्या बनी हुई है । यदि पिपरहिया गाँव की बात की जाय तो सबसे ज्यादा समस्या यही बनी हुई हुई है । यही नहीं ग्राम पंचायत भदेड से लेकर ग्राम पंचायत छैरासी तक मुख्य मार्ग पर कई जगह पर जलभराव की समस्या रहती है । ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का रूप धारण कर चुकी इसी सड़क पर नेता लगातार प्रचार-प्रसार के लिए अपनी गाड़ी दौडा रहे हैं लेकिन, जब सड़क के बारे में पूछो तो कोई जानकारी ही नहीं देते । सभी दल यही कहते हैं कि उनकी सरकार आयेगी तब बनेगी गाँव की सड़क।
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में नेता चुनाव के समय ही नजर आते हैं , जीतने के बाद पांच साल तक कोई भी नजर नहीं आता। गोला विधानसभा के विधायक अरविन्द गिरी तो कभी भी इस ग्राम पंचायत में नहीं आते । ग्राम पंचायत फजल नगर के ग्राम प्रधान लाल बिहारी ने बताया कि वह इस ग्राम पंचायत के 10 सालों से ग्राम प्रधान हैं और उनकी ग्राम पंचायत में 12 गाँव आते हैं । इन 12 गाँव में पिपरहिया और फूलपुर की स्थिति पहले काफी ज्यादा खराब थी, जिस पर ग्राम निधि से कुछ कार्य कराया गया है तब कुछ स्थिति में सुधार हुआ है। 
ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत की आबादी करीब 20,000 के आसपास है । जिसमें फूलपुर, सुन्दरपुर, गंगापुर, कुन्दनपुर, पिपरहिया, शंकरपुर, काशीपुर, छुटलालपुर, गोपालपुर, दुर्गापुर, मदनपुर, महेशपुर, यह 12 गाँव हैं। इन सभी गाँवो में सबसे ज्यादा दलित आबादी निवास करती है । आज तक 12 गाँव में से किसी भी गाँव में विधायक निधि से कोई कार्य नहीं हुआ और न ही विधायक इन गाँव में वोट मांगने आते हैं। गौरतलब है कि पिपरहिया गाँव में तालाब बन चुकी यह मुख्य सड़क बहुत कहने के बाद भदेड से लेकर छैरासी तक 6 किलोमीटर की अब पास हो पायी है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट