लखीमपुर: रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी ने किया निःशुल्क तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम

लखीमपुर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती के अवसर पर टीम रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी के द्वारा गोलागोकर्णनाथ नगर स्थित सदर चौराहे पर तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनमानस को रामा व श्यामा दोनों तुलसी पौधों का वितरण किया गया।कार्यक्रम के तहत संस्था के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तुलसी के सौ से अधिक पौधे वितरित किए गए और तुलसी की महत्ता से अवगत करवाया।

संस्था अध्यक्ष सुमित कुमार शाह ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार निःशुल्क तुलसी के पौधे वितरित किए जा रहे हैं।अब तक कुल एक हजार से अधिक पौधे वितरित किए जा चुके हैं।तुलसी को हमारे घरों में देवी का रूप माना जाता है और यह हर प्रकार से पवित्र है।ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी लगाई जाती है उस घर में भगवान वास करते हैं।तुलसी एक ऐसी वनस्पपति है जो धार्मिक हिंदू समुदाय में बहुत ही महत्वपूर्ण औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है।तुलसी केवल हमारी आस्था का प्रतीक भर नहीं है।इस पौधे में पाए जाने वाले औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में भी तुलसी को महत्वपूर्ण माना गया है।एड टू डीआरआर त्रिनयन राजपूत ने कहा कि तुलसी के पौधे के कई फायदे हैं जिससे हमें कई रोगों से लड़ने में सहायता मिलती है।

इस मौके पर संस्था सचिव रविसुत,डिस्ट्रिक्ट चेयर पवन गुप्ता,उपाध्यक्ष पवन प्रजापति,गौरीशंकर यादव,गौरव गप्ता,मोहित कश्यप,सौरभ गुप्ता(सैंकी),प्रेरक गुप्ता,प्रेम गुप्ता,रहमान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें