बिजुआ खीरी। भीरा विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए विद्युत उपकेन्द्र भीरा में कैम्प का आयोजन किया गया है, इस कैम्प में 157831 रुपये जमा हुए। अधिशाषी अभियंता निशांत ज्योती ने मीटर रीडरों को गलत बिलिंग के लिए कड़ी चेतावनी दी। दो मीटर रीडरों रमाकान्त व राहुल को निकालने के लिए कहा। संविदाकर्मियों को अपने अपने क्षेत्र पर बड़े बकायादारों की लिस्ट लेकर राजस्व वसूली के लिए भेजा गया।
उपखण्ड अधिकारी सूर्य कुमार ने 25 लोगो के गलत बिल सही कर बिल जमा करवाये और कहा कि सभी कर्मचारी फोन घुमाओ अभियान जारी रखें। रतीराम टी जी 2 के द्वारा परिसर पर अन्दर लगे मीटर परिसर के बाहर लगवाये गए।
30 उपभोक्ताओं द्वारा बकाया न देने पर कनेक्शन काटा गया और 10 उपभोक्ताओं के मीटर परिसर से बाहर किये गए, साथ ही यह भी जानकारी दी गई हैं कि विद्दुत उपभोक्ताओं को विधुत सम्बन्धी कोई भी समस्या हो तो वह उपभोक्ता पलिया उपकेन्द्र पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। इस कैम्प में जे ई विद्यासागर , सुपरवाइजर अजेन्दर कुमार गुप्ता, मधुराम जायसवाल, समीर , नफीज, अतीक, रोहित वर्मा उपस्थित रहे।