लखीमपुर खीरी। पलियाकलां में दूसरे के नाम दर्ज जमीन को साजिश करते हुए अपनी जमीन बताकर बेंचने का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। आरोप है कि हरिजन व्यक्ति को आवंटित कृषि भूमि को सिख व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन बताकर बेंच दिया गया। मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। मरौंचा गांव निवासी सहीरूद्दीन पुत्र बराती ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है।
पत्र में कहा गया है कि गांव में कृषि भूमि है जो कि हरदेव पुत्र मुंशा के हक में आवंटित की गई थी। लेकिन उक्त जमीन को साजिश कर एक सिख व्यक्ति द्वारा जमीन का मालिक बन किसी अन्य को बेंच दी गई। आरोप लगाया गया है कि जमीन को बेंचने और खरीदने वालों ने जालसाजी की है। शिकायतकर्ता ने एसडीएम से तहसीलदार स्तर से मामले की जांच कराने की मांग की है। मामले में उच्चस्तरीय जांच कराते हुए भूमि को सरकार के पक्ष में निहित कराए जाने की मांग की गई है।