दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
लखीमपुर खीरी। जनजातीय क्षेत्र के लिए संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने और देश के विकास में सक्रिय हितधारक बनने के लिए नागरिकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सोमवार को नोडल अफसर उपायुक्त मनरेगा विपिन कुमार चौधरी की अगुवाई में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पलिया ब्लॉक के जनजातीय क्षेत्र निझौटा एवं देवराही पहुंची, जहा आईईसी रथ का पारंपरिक रूप से स्वागत एवम् अभिनंदन हुआ।
इस अवसर पर “जनजातीय गौरव और संघर्ष के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की स्वाधीनता को स्मरण कर उपायुक्त मनरेगा विपिन कुमार चौधरी व पीओ यूके सिंह ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आजादी के आंदोलन में जनजातीय समाज के संघर्ष को याद किया। पीडी ने उपस्थित जनसमूहों को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई।
उपायुक्त मनरेगा विपिन कुमार चौधरी ने कहा कि इस यात्रा का व्यापक लक्ष्य सभी पात्र लाभार्थियों को आवश्यक सेवाएं सुलभ कराना है, जिनमें स्वच्छता सुविधाओं, वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, वंचितों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छ पेयजल से लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक शामिल हैं।
परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए उन नागरिकों तक पहुंचना है जो विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लिए पात्र हैं लेकिन अब तक लाभान्वित नहीं हुए हैं।
डीएसओ की अगुवाई में 21 को सौनहा व ध्यानपुर पहुंचेगी वीबीएसवाई यात्रा : डीएम
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को दिवस नोडल अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनजातीय क्षेत्र “सौनहा एवं ध्यानपुर” पहुंचेगी, जहां उसका जोरदार स्वागत होगा। अफसरो की पूरी टीम इन दोनों गांव में दस्तक देकर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करेगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X