लखीमपुर: एसडीएम ने अवैध खनन की मिट्टी भरी ट्रॉली ट्रैक्टर को पकड़ा

निघासन खीरी: निघासन एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध खनन की मिट्टी भरी जा रही ट्रॉली ट्रेक्टर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दरअसल पूरा मामला निघासन तहसील क्षेत्र का है जहां निघासन तेजतर्रार एसडीएम राजीव निगम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अवैध खनन की मिट्टी भरी जा रही ट्रॉली ट्रेक्टर को पकड़ कर सिंगाही थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने सिंगाही थाना क्षेत्र के नौरगाबाद रोड पर अवैध खनन की मिट्टी भरी जा रही ट्रॉली ट्रेक्टर को पकड़ कर सिंगाही थाने में खड़ा कराया गया है।

सिंगाही थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पकड़ी गई ट्रॉली ट्रेक्टर को सीज कर रिपोर्ट खनन विभाग को भेजी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन