लखीमपुर: एसडीएम ने अवैध खनन की मिट्टी भरी ट्रॉली ट्रैक्टर को पकड़ा

निघासन खीरी: निघासन एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध खनन की मिट्टी भरी जा रही ट्रॉली ट्रेक्टर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दरअसल पूरा मामला निघासन तहसील क्षेत्र का है जहां निघासन तेजतर्रार एसडीएम राजीव निगम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अवैध खनन की मिट्टी भरी जा रही ट्रॉली ट्रेक्टर को पकड़ कर सिंगाही थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसडीएम की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने सिंगाही थाना क्षेत्र के नौरगाबाद रोड पर अवैध खनन की मिट्टी भरी जा रही ट्रॉली ट्रेक्टर को पकड़ कर सिंगाही थाने में खड़ा कराया गया है।

सिंगाही थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पकड़ी गई ट्रॉली ट्रेक्टर को सीज कर रिपोर्ट खनन विभाग को भेजी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक