लखीमपुर : एसडीएम मितौली ने छुट्टा पशुओं को गौशाला पहुंचाने का दिया आदेश

लखीमपुर खीरी । ब्लाक मितौली ग्राम सभा अलीनगर (फ़त्तेपुर) के किसान आवारा पशुओं से फसल बर्बाद हो रही उससे परेशान होकर काफी संख्या में किसान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर से मिलकर अपनी समस्या के निजात के लिए गुहार लगाई । इस संदर्भ में जुगुल किशोर ने उपजिलाधिकारी मितौली विनीत उपाध्याय से मिलकर वार्ता की। उन्होंने त्वरित समस्या निस्तारण के लिए आदेशित किया और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण होगा।

किसानों का कहना है खड़ी फसल को पूरी तरह से आवारा पशु झुंड के झुंड खेतो में घुसकर खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसान खेतो की रखवाली के लिए दिन-रात बचना के लिए विवश है। और खेती में लागत लगती है वह भी निकलना मुश्किल हो रहा है। जिससे किसानों की माली दिन प्रतिदिन दयनीय होती चली जा रही है। जबकि योगी सरकार का आदेश है कोई भी आवारा पशु सड़कों पर खेतों में दिखाई ना दे। इस अवसर पर किसान विनोद कुमार, मुकेश मिश्र, रमेश चंद्र, अमित पाल, कमलेश, राज कुमार, सत्येंद्र, मेवालाल, अजय कुमार, कमलेश कुमार, लालजी प्रसाद, मोतीलाल, राम कुमार, गंगेश्वर, अनूप कुमार शर्मा, कृष्ण दास, बाबूराम पाल, दिलीप राठौर, तेजपाल सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले