लखीमपुर । खीरी मितौली कर्बला के शहीदों की याद में मनाए जा रहे माह-ए-मोहर्रम की सात तारीख को बुधवार को दोपहर मितौली कस्बे में सातवीं का जुलूस पूरी अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने लब्बैक या हुसैन लब्बैक की सदाओं के बीच अलम लेकर निकले। जुलूस कस्बे के नूरी जामा मस्जिद मोहल्ले से शुरू हुआ। इसके बाद वह अस्पताल रोड होते हुए इमामबाड़ा पहुँचा। फिर कलंदर मोहल्ला, बंजारा मोहल्ला, ईदगाह मोहल्ला होते हुए इस्लामलनगर मोहल्ला की कर्बला पहुँचा कर सम्पन्न हुआ। इस दौरान अकीदतमंदों ने जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया। अकीदत मंदों ने जगह-जगह शर्बत, पानी, बिस्कुट, हलीम, जलेबी, खीर, बिरयानी व खिचड़े का लंगर बांटा। घरों में कुरान ख्वानी कराई गई। जुलूस के दौरान अकीदतमंदों ने जलेबी व मलीदा खिलाया।
जुलूस में अकीदतमंदो का हुजूम रहा। जुलूस में शामिल लोग या अली या हुसैन, नारे हैदरी का नारा बुलंद किया। जुलूस में अजादारो ने खूब मातम भी किए। और या अली और या हुसैन के नारे लगाते रहे। जुलूस के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस मौजूद रही। थाना प्रभारी आलोक कुमार धीमान ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान शालू इदरीशी, महताब अली, गोलू, अंजार खान, जब्बार इदरीशी, सलमान खान, निहाल इदरीशी, जीशान कुरैशी, शादाब अल्वी, नौशाद खान, दिलदार, छोटू इदरीशी, जफर , दिलदार गफ्फरी, सद्दाम इदरीशी, इमरान शाह, गुफरान गफ्फारी, शाहरुख खान, अजीम अली, इमरान कुरैशी, मेराज खान, जहीर कुरैशी,आमिर गफ्फरी, शिबू गफ्फारी, शानू, आकिब खान, सलमान बंजारा आदि लोग मौजूद रहे।