लखीमपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, तीन की मौत एक घायल

थाना खमरिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित ऊंचगांव के निकट गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गया।

थाना खमरिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे लखीमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक गाड़ी संख्या यूपी 21सी टी 7385 ने अदलिशपुर से केला लेकर लखनऊ जा रही पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 31टी 5655 को जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप पर सवार कुल 4 लोग घायल हो गए। घायलों को खमरिया पुलिस ने सी एच सी खमरिया भेजा जहां लल्लू (20) पुत्र सुरेश निवासी अदलिशपुर मजरा मुराउन पुरवा की मौत हो गई

वहीं मृतक के अन्य भाई कमलेश पुत्र अशर्फी ,महेश पुत्र सुरेश व रिंकू पुत्र सुरेश को जिला अस्पताल ओयल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान कमलेश (40) की मौत हो गई। वहीं महेश (32) को गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर किया गया लेकिन महेश ने रास्ते में दम तोड दिया तथा जिला अस्पताल से घायल रिंकू को लखनऊ रेफर किया गया जिसका लखनऊ में इलाज जारी है। खमरिया पुलिस के मुताबिक दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले