निघासन खीरी। निघासन इलाके के सिंगाही कस्बा निवासी पूर्व व्यापार मंडल अघ्यक्ष दिनेश अग्रवाल के बड़े पुत्र सूरज अग्रवाल अपने निजी काम से पलिया जा रहे थे,
वही मझगईं थाना क्षेत्र के नौगवा और बेला गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाईक सवार सूरज अग्रवाल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 112 पीआरवी के सिपाही ने सूरज को घायल अवस्था में पलिया स्थित अस्पताल पहुचाया,
जहां डॉक्टरों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए किसी बड़े अस्पताल में रेफर के लिए कहा, घटना की सूचना मिलते ही पलिया पहुचे परिजन सूरज को बरेली ले जा रहे थे, जहां पीलीभीत पुंचने के दौरान युवक की मौत हो गई। सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर परिजनों ने गमगीन माहौल में सूरज के शव का अंतिम संस्कार करा दिया। जवान लड़के की मौत से परिवार सहित कस्बे में मातमी माहौल सा छाया रहा।