लखीमपुर : अध्यापको की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा

गोला गोकर्ण नाथ खीरी। शिक्षा के मंदिर मे एक छात्र सहित दो छात्रों कों अध्यापिका संध्या व प्रबंधक सुमित राज ने किसी बात कों लेकर पिटायी कर दी जिससे छात्र के कान मे चोट आ गयी।

दरअसल मामला गोला नगर के शिव मंदिर मार्ग स्थित ब्राइट लैंड अकेडमी का है। नवी कक्षा मे विभू रस्तोगी पुत्र श्यामजी रस्तोगी निवासी कुम्हारन टोला के प्रथम वार्ड का निवासी जो कि इसी विद्यालय मे पढ़ता है। परिजनों के अनुसार रोज की तरह शनिवार कों विद्यालय गया, विभू अपने साथियो के साथ अपनी कक्षा मे बैठा हुआ था कक्षा मे कोई अध्यापक न होने कि वजह से विभू आपस मे खेल मजाक क़र रहा थे, कुछ देर बाद अध्यापिका संध्या कक्षा मे आती है विभू व साथियों के साथ शैतानी देख महोदया भड़क उठी और विभू सहित दो छात्रों कों मारने पीटने लगी, इसके पश्चात प्रधानाचार्य के कार्यालय ले गयी, उसके बाद विद्यालय के प्रबंधक ने भी तीनो की पटाई कर दी।

तीनो छात्रों ने घर आ क़र अपनी बात बताई, विभू के कान मे दो दिनों से दर्द होने की बात घर मे बताई। परिजनों ने गोला के ही उमरानी हॉस्पिटल मे दिखाया। जांच होने के बाद डॉक्टर कों कान के पर्दा फ़टा नजर आया। विभु के परिजनों ने गोला कोतवाली मे प्रबंधक व अध्यापिका के खिलाफ 2 अक्टूबर की देर शाम तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, इधर विद्यालय प्रशासन ने लिखित मे गलती मानते हुए इलाज कराने की बात कही है।

वर्जन

कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जैसे ही संज्ञान में आता है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें