लखीमपुर । शहर की सड़कों पर स्टंटबाजी करने वाले छात्रों की 12 गाड़ियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने लिया कब्जे मे। दरअसल बीते दिनों लखीमपुर शहर की सड़कों पर स्टंट बाजी करने वाले छात्रों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एसपी लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद साह ने स्टंट बाजो पर नकेल कसने के लिए धरपकड़ शुरू की। जिसके बाद क्राइम ब्रांच लखीमपुर की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके बाद आज 19 फरवरी को क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर की सड़कों पर स्टंट बाजी कर रहे छात्रों की 12 लग्जरी गाड़ियों को कब्जे में लेकर पुलिस लाइन में खड़ा कर दिया है।
वही स्टंट बाजी कर रहे छात्रों के परिजन भी पुलिस लाइन पहुंचे, पुलिस लाइन पहुंचे स्टंट बाजी कर रहा है छात्रों के परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे फेयरवेल पार्टी में गए हुए थे उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह इस तरह से सड़कों पर गाड़ियां लेकर स्टंट बाजी करेंगे। 12 गाड़ियों में 9 गाड़ियां लखीमपुर खीरी रजिस्ट्रेशन नंबर की है बाकी तीन गाड़ियों में एक गाड़ी कानपुर एक लखनऊ और एक यूपी 55 रजिस्ट्रेशन नंबर की है।