[ गौशाला निर्माण में लगाई जा रही पीला ईंटें ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिजुआ खीरी। विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत राजगढ़ मे काफी अनियमिताओं से भरे विकास कार्य का एक मामला देखने को मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि नवनिर्मित गौ आश्रय स्थल में जमकर धांधली की जा रही है लेकिन इस ओर उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजगढ़ में ग्राम पंचायत निधि से अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कार्य ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कराया जा रहा है जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें बाउंड्री वॉल व भूसा भरने के लिए कमरे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के साथ पीला ईंट लगाने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में पीला ईंटों के साथ सीमेंट भी मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है वहीं मिट्टी युक्त मौरंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोप है कि घटिया सामग्री से बनाए जा रहे है जिससे बाउंड्री बाल व कमरे की दीवारें आंधी आने पर गिरने की आशंका रहेगी। नवनिर्मित गौशाला में घटिया सामग्री व ईंट लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दीवार व भवन ढहने पर गौवंशीय के साथ हादसे की आशंका बनी रहेगी।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बिजुआ से जानकारी लेनी चाही तो कई बार फोन लगाने के बाद भी उनका फोन नहीं उठा।
वर्जन – शिवकुमार ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम पंचायत राजगढ़ में निर्माणाधीन गौशाला में हम स्वयं देखकर आए हैं जहां कोई भी कार्य मानक विहीन नहीं हो रहा है साथ ही ईंट भी पीला नहीं लगाई जा रही है।
वर्जन – अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी, लखीमपुर
खंड विकास अधिकारी बिजुआ का फोन नहीं उठता है इसकी जानकारी पहले भी आ चुकी है। ब्लॉक बिजुआ की ग्राम पंचायत राजगढ़ मे यदि घटिया सामग्री लगाई जा रही है तो शीघ्र ही जांच करवाता हूं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X