लखीमपुर: पुलिस अधीक्षक खीरी ने किया नव निर्मित पुलिस यार्ड का निरीक्षण

लखीमपुर: पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना कोतवाली सदर की चौकी रामापुर के ग्राम रंगीलानगर में स्थित नव निर्मित पुलिस यार्ड का निरीक्षण किया गया। नव निर्मित पुलिस यार्ड बनकर तैयार हो गया है। पुलिस यार्ड का उद्घाटन शीघ्र ही किया जाएगा।

नव निर्मित पुलिस यार्ड करीब- 4300 वर्गमीटर में बना हुआ है। यार्ड में एक गार्द रुम बनाया गया जिसमें पुलिस कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है। नव निर्मित पुलिस यार्ड में सीसीटीवी कैमरा व सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।

पुलिस अधीक्षक खीरी ने यार्ड का निरीक्षण करने के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, रमेश कुमार तिवारी व थाना प्रभारी सदर अम्बर सिंह को जनपद के समस्त थानों में खड़े वाहनों को यार्ड में शिफ्ट कराए जाने के हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नव निर्मित पुलिस यार्ड में जनपद के सभी थानों के लावारिश, माल मुकदमाती व‌ एक्सीडेंटल वाहन थानावार स्थान चिन्हित कर खड़े किए जाएंगे जिसका विवरण गार्द रुम के रजिस्ट्रार में भी रखा जाएगा। नव निर्मित पुलिस यार्ड बनने से थानों पर लावारिश, माल मुकदमाती व‌ एक्सीडेंटल वाहनों को खड़ा करने से निजात मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले