लखीमपुर : मितौली मेंला महोत्सव में झांकी ग्रुपो द्वारा किया गया भव्य आयोजन

मितौली खीरी। विकास खंड मितौली के सामने स्थित मेला मैदान में महाकाल झांकी ग्रुप सोनू सांवरिया (सोनू पागल) हरगांव सीतापुर व झांकी ग्रुप बरेली के द्वारा धार्मिक झांकियों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेला आयोजक मास्टर दिनेश कुमार द्वारा मंच का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेला कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि नें गणेश भगवान की झांकी की आरती के साथ हनुमान जी की झांकी, नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की झांकी के साथ बहुत ही सुंदर मनोहरी कार्यक्रम झांकीग्रुपो द्वारा दिखाया गया।

मेला आयोजक मास्टर दिनेश कुमार नें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह सदैव प्रयास रहता है कि बहुत सुंदर धार्मिक ज्ञानवर्धक लीलाएं मेला महोत्सव में दिखाई जायं पुर्वजो द्वारा मुगल शासको के समय से लगाया जाने वाला पौराणिक मेला महोत्सव को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाया जाय। मेंला अध्यक्ष ग्राम प्रधान मितौली नीरज कश्यप ने बताया एक फरवरी को मेला मैदान में ही बने सुंदर पन्डाल में अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हमारे प्रयागराज से पधारे अंतरराष्ट्रीय कवि अखिलेश द्विवेदी, कवि गीतकार आशीष अनल, बाराबंकी से कवि विकास बौखल, मुरादाबाद से कवित्री निकहत मुरादाबादी, अयोध्या से कवित्री रुची दुबे , लखीमपुर से कवि नवल सुधाशूं , कवि सम्मेलन के आयोजक मित्तौलगढ़ निवासी युवा कवि अमित कैथवार सहित कवि व कवित्री पधार रही है झांकी जागरण कार्यक्रम के अवसर पर समस्त क्षेत्र के सम्मानित नागरिक माताएं बहने मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें